अवश्य मिलेगी सफलता,
इस बात का विश्वास कर।
मंजिल एक है, रास्ते अनेक है,
बस ज्ञान का प्रयोग कर।
यदि बाद में सुख चाहिए तो।
दुख को अभी बर्दाश्त कर,
आत्मविश्वास होना नहीं,
न तू निराश होना।
कामयाबी चूमेगी कदम।
यदि तू करेगा प्रयास….।
यदि तू करेगा प्रयास….।